होटल रेडिसन द्वारा गलत पार्किंग में लगा कर नुकसान किया कस्टमर परेशान

जयपुर शहर के एमआई रोड स्थित होटल रेडिसन मैं कस्टमर दिलशाद होटल में कमरा नंबर 716 717 बुक कर अपने कार्य से जयपुर आए तो उनकी गाड़ी जो होटल रेडिसन की पार्किंग में नहीं लगवा कर होटल रेडिसन के स्टाफ की लापरवाही से अन्य जगह खड़ी कर दी गई जिसके कारण बरसात आ जाने से वहां पानी भर गया और कस्टमर की गाड़ी पानी में डूब गई जिसके कारण कस्टमर दिलशाद की गाड़ी में काफी नुकसान हुआ वह किसी कार्य जाने के लिए भी नहीं जा सके इस संबंध में कस्टमर दिलशाद में होटल मैनेजमेंट को शिकायत की गई जिस पर मैनेजमेंट द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया गया वल्कि कस्टमर दिलशाद को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली दिलशाद कस्टमर अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाना में गए हैं कस्टमर दिलशाद में होटल मैनेजमेंट से मांग की है कि मेरी गाड़ी की रिपेयरिंग करवा दें


टिप्पणियाँ