जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ( जार) की बैठक में पत्रकारों की छंटनी का मुद्दा छाया।


-जयपुर जिले की कार्यकारिणी की बैठक


विनय रिसोर्ट एंड हेरिटेज होटल सामोद रोड नीमड़ी चौमूं में हुई। जयपुर। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ( जार) जयपुर जिले की कार्यकारिणी बैठक आज रविवार को विनय रिसोर्ट एंड हेरिटेज होटल सामोद रोड नीमड़ी चौमूं में हुई। इसमें जिले भर के पदाधिकारी शामिल हुए। कोरोना को देखते हुए सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिग की पालना की व मास्क लगाकर बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में कोरोना संकटकाल में पत्रकारों की छंटनी और वेतनमान कम कर देने को लेकर चिंता जताते हुए सरकार को इस सम्बंध में ज्ञापन देने का फैसला किया। साथ ही कानूनी कार्यवाही का सहारा लेने पर विचार किया। कोरोना में मीडिया कवरेज करने वाले पत्रकारों पर जानलेवा हमले व प्रशासन की ओर से पत्रकारों पर मामले दर्ज करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए जार की तरफ से की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिले में सदस्यता अभियान चलाने और वर्किंग जर्नलिस्ट्स को ही सदस्य बनाने, पत्रकारों के हितों के लिये लीगल कार्यवाही करने व संगठनात्मक गतिविधियों पर सहमति जताई गई। बैठक में जार के नाम का दुरुपयोग करने वाले, संगठन व पत्रकारिता को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने पर सहमति बनी। बैठक को एनयूजेए के राष्ट्रीय सचिव पंकज सोनी, जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव संजय सैनी, प्रदेश सचिव भाग सिंह, जयपुर शहर अध्यक्ष विकास शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा का सम्बोधन हुआ। बैठक में मौजूद सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बैठक के बाद महारकलां स्थित मालेश्वर धाम मंदिर के दर्शन किए। बैठक में सहयोग करने पर रिसोर्ट संचालक ओमप्रकाश का अभिनन्दन किया गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र