किशनगढ़ रेनवाल
फूल चंद गुर्जर
आज अल सुबह जब रेनवाल के पास स्थित गांव डूंगरसिंकावास के ग्रामीण जब उठे तो आम चौक का नजारा देखकर स्तब्ध रह गए सामने देखा तो एक सांड को करहाते हुए देखा वह पेर से खून की धार निकलते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व लोगों में गहरा रोष व्याप्त हो गया लोगों ने थाना किशनगढ़ रेनवाल को सूचित किया व ग्रामीणो सांड को रस्से से बांधकर डॉक्टर बंशीधर यादव को बुलाकर सांड का उपचार करवाया इन लोगों का गऊ प्रेम देखकर लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ग्रामीण महेश योगी व दुर्गा लाल शर्मा का इस नेक कार्य के लिए लोगों ने धन्यवाद दिया और पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें