कोरोना के चलते फीका रहा जन्माष्टमी का पर्व 

कोरोना के चलते फीका रहा जन्माष्टमी का पर्व 


 


दातारामगढ़- देश में कोरोना महामारी से के चलते जन्माष्टमी का पर्व पर्व कुछ फीका नजर आया । प्रशासन की एडवाइजरी के कारण जन्माष्टमी के पर्व में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया । दातारामगढ़ तहसील के गांव पचार, खाचरियावास, कुली , बाय जैसे गांव में सोशल डिस्टेंस व मास्क आदि का प्रयोग करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति आराधना की गई । खाचरियावास गांव में भगवान कृष्ण को झूला झूला कर दही मटकी फोड़ी गई व भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति गीत गाये गये ।


टिप्पणियाँ