जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
कोरोनावायरस भगाने कुशलगढ़ क्षेत्र के प्राचीन पांडव धाम केलापानी में सामूहिक यज्ञ का आयोजन
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र पांडव धाम केला पानी ग्राम चारकनी में कॉरॉना महामारी को भगाने के लिए शिव यज्ञ किया गया जिसमें आस पास के सभी भक्त पधारे पांडव सेवा समिति द्वारा यह यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य यजमान चरकनी सरपंच हुरतिंग भाई मुनिया और टिमेडा सरपंच रमणलाल ,पेंटर ईश्वर आर्ट कुशलगढ़ और मणि गिरी महाराज ,खिमजी भाई, जोशी ,नारायण ,कालू भाई ,सुंदर लाल,गंगाराम , बाराजी भाई,विजय पाल,हीरालाल, विकजी, गोविंद,भिमा भाई,अर्जुन भाई ,कालूराम ,एवम् सभी भक्त उपस्थित रहे और यज्ञ को सम्पन्न करते हुए सर्वे भवन्तु सुखिन की कामना से आहुति देने के बाद पूर्णाहुति की गयी।