कुशलगढ़  पाटन में मिला 11 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस संक्रमित बालक प्रशासनिक अमला शिक्षा विभाग गिरदावर पटवारी एनएम पहुंचे मौके पर 100 मीटर तक एरिया किया सील राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती गाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन में 64 जोगनी सरोना रोड पर एक 11 वर्षीय बालक कोरोना वायरस की चपेट में आया हल्का पटवारी अशोक ने व गिरदावर रामचंद्र देवदा इसकी सूचना कुशलगढ़ उपखंड मुख्यालय को दी मुख्यालय के आदेश पर 100 मीटर का एरिया सील किया गया हम बता दें कि इस मौके पर उपसरपंच मांगू सिंह पी ई ई ओ सुरेश कुमार शर्मा एएनएम इंदु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी वाइफ ऑफ सोहनलाल बीएलओ गोपाल सिंह चावड़ा वरिष्ठ अध्यापक लाल सिंह बाबर आशा सहयोगिनी पूनम शहीद कोरोना पॉजिटिव संक्रमित बालक के घर पहुंचे तथा एरिया सील कर आगे की कार्यवाही की


टिप्पणियाँ