राजस्थान माली (सैनी) जागृति संस्थान,अजमेर के तत्वावधान मे आज दिनांक 30/8/20 रविवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 से 3:00 बजे तक मालियान( सैनी) पब्लिक स्कूल,9 नंबर पैट्रोल पंप अजमेर पर किया गया । इस शिविर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर की टीम द्वारा सेवाएं दी गई। कोरोना महामारी को ध्यान हुये सावधानी बरते हुये जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की टीम द्वारा सेनेटाइजर.मास्क.स्कैन व अन्य जांच इत्यादि की सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
भामाशाह त्रिलोक चन्द्र इंदोरा व कमान्डर जगदीश राजावत,सुरेन्द्रसिंह शेखावत (लाला बन्ना) द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले व माता सावित्रीबाई फुले को प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दिपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर माली समाज के अलावा भी युवकों ने बढ़ चढ़कर सपूर्ण रक्तदान में हिस्सा लिया और 101 यूनिट इस शिविर में एकत्रित किया गया ! लडकियों मे केवल एक ज्योति कुमारी ने रक्त दान दिया ।सबसे पहले रक्तदान करने वालो मे यश जादम,रविराज माली,नरेन्द्र तुनवाल प्रमुख थे। रक्तदान शिविर में संस्थान के रविराज माली ,रवि दगदी ,सचिन इंदौरा,राहुल भाटी, नवीन महावर,हिमांशु गहलोत, रवि कच्छावा, हार्दिक जादम ,मनीष कच्छावा,भरत गहलोत,प्रिंस भाटी, प्रवीण पवार ,गणेश भाटी और हिमेश भाटी,हर्ष उबाना,निखिल जादम,हनी गहलोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।समाजबंधुओं मे प्रमुख रूप से पार्षद संतोष मौर्य,नवीन कच्छावा मोहन लाल सांखला, प्रदीप कच्छावा,आशा तुनवाल,राधा चौहान,पुनम तंवर, सुक्षमा चौहान,गजेंद्र मौर्य,चन्द्र शेखर मौर्य, हेमराज खारोलिया, पृथ्वीराज साखंला,भानु कचछावा,हेमन्त सिगोदिया,डा.भूपेंद्र कटारिया, ओम ढलवाल, अमर चन्द्र, गणेश टांक,कन्हैया लाल तुनवाल इत्यादि उपस्थित थे।