ग्राम रायपुर में बाबा भरतरी धाम मैं आज छायादार पेड़ लगाए गए ,इसमें बाबा भरतरी धाम सेवा समिति की ओर से रिंकू योगी कानाराम योगी ,रजनीश शर्मा , और समाजसेवी ग्राम संयोजक, राकेश कुमार व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, राकेश कुमार ने बताया कि भरतरी धाम मैं आगे भी और पेड़ लगाएंगे और देखभाल की जिम्मेदारी भी ली