निशुल्क डिफेंस एकेडमी से युवाओं को मिलेगा अच्छा लाभ ........ यादव 

पचलंगी में मातेश्वरी डिफेंस एकेडमी का हुआ शुभारंभ


 



 


 


 


उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में मातेश्वरी डिफेंस एकेडमी का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा थे अध्यक्षता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दीप सिंह यादव ने की l जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान दंत चिकित्सालय के संयोजक डॉ केके यादव थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि निशुल्क डिफेंस एकेडमी से यहां के युवाओं को अच्छा लाभ मिलेगा l विशिष्ट अतिथि डॉ के .के यादव ने भी अपनी तरफ से निशुल्क डिफेंस एकेडमी में सहयोग करने की बात कही l पचलंगी मातेश्वरी जन सेवा समिति के अध्यक्ष जीत सिंह कुड़ी ने बताया कि निशुल्क डिफेंस एकेडमी में गांव के ही सागरमल फौजी के द्वारा निशुल्क युवाओं को तैयारी करवाई जाएगी व गांव के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों द्वारा 2 घंटे निशुल्क कक्षाएं लगाकर तैयारी करवाई जाएगीl कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपप्रधान व समाजसेवी मदन लाल भावरिया ने किया l इस दौरान सुरज्ञान कुड़ी .योगेश टेलर. रोहिताश सैनी. किशोर सिंह बडसरा डॉ मुकेश बागड़ी उदयपुरवाटी . अशोक दास स्वामी मन्नू सिंह तवर. लीलाधर वर्मा. राकेश मीणा .सहित गांव के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया l


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र