पचलंगी में मातेश्वरी डिफेंस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में मातेश्वरी डिफेंस एकेडमी का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा थे अध्यक्षता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दीप सिंह यादव ने की l जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान दंत चिकित्सालय के संयोजक डॉ केके यादव थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि निशुल्क डिफेंस एकेडमी से यहां के युवाओं को अच्छा लाभ मिलेगा l विशिष्ट अतिथि डॉ के .के यादव ने भी अपनी तरफ से निशुल्क डिफेंस एकेडमी में सहयोग करने की बात कही l पचलंगी मातेश्वरी जन सेवा समिति के अध्यक्ष जीत सिंह कुड़ी ने बताया कि निशुल्क डिफेंस एकेडमी में गांव के ही सागरमल फौजी के द्वारा निशुल्क युवाओं को तैयारी करवाई जाएगी व गांव के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों द्वारा 2 घंटे निशुल्क कक्षाएं लगाकर तैयारी करवाई जाएगीl कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपप्रधान व समाजसेवी मदन लाल भावरिया ने किया l इस दौरान सुरज्ञान कुड़ी .योगेश टेलर. रोहिताश सैनी. किशोर सिंह बडसरा डॉ मुकेश बागड़ी उदयपुरवाटी . अशोक दास स्वामी मन्नू सिंह तवर. लीलाधर वर्मा. राकेश मीणा .सहित गांव के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया l