पवन सबलानिया बने राष्ट्रीय प्रभारी*

*


 


 


एन आर मनोहर


 


 


टीम मोदी सपोर्टर ने स्थापना दिवस के उपलक्ष में अपनी नई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोर कमेटी की सर्व समिति से पवन कुमार सबलानिया को राष्ट्रीय प्रभारी युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया, कोर कमेटी में मुख्य रुप से राहुल राय राष्ट्रीय प्रभारी, श्रीमान बुधराज जी गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमान कमल चौहान राष्ट्रीय संयोजक, श्रीमान बब्बू मौर्य राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमान नीरज जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, ज्ञानेंद्र राजावत राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, पंडित सुनील पुरोहित राष्ट्रीय महामंत्री, योगेंद्र का टांकड़ा राष्ट्रीय मंत्री आदि राष्ट्रीय पदाधिकारी पदाधिकारियों की कमेटी ने पवन कुमार सबलानिया को राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया इससे पूर्व में भी पवन कुमार सबलानिया(टीएमएस फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष थे वहां से इस्तीफा दे चुके हैं पवन कुमार सबलानिया के शानदार कार्य को देखते हुए टीम मोदी सपोर्टर ने यह फैसला लिया है नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रभारी पवन कुमार सबलानिया ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए संगठन में ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्ण कार्य करने की शपथ ली और राष्ट्रीय कमेटी का आभार व्यक्त किया


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र