प्रर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम जरूरी

श्रीमाधोपुर ( सीकर )


 



--------------------------------------


रींगस क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम श्री श्याम जन सेवा समिति झोटवाड़ा -जयपुर - द्वारा निरन्तर जारी है I


  आज दि० 23 . 8 . 2020 को ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर मठ मन्दिर रींगस परिसर में कार्यक्रम रखा जिसमे लक्ष्मीकांत गुप्ता , उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर अपने पुत्र के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया | मठ मन्दिर के मंहत अंतराष्ट्रीय संत मालपुरी महाराज ने उपखण्ड अधिकारी को मालाए पहनाकर शॉल ओढ़ाया एवं मठ मन्दिर परिसर में उनके द्वारा नीम नारायण का पौधा लगाया गया I


  इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने उपस्थित नागरिको को आव्हान किया कि सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ , पौधे लगाने सहयोग करे एवं उनकी देखभाल करे , इससे हमारी प्रकृति का संतुलन अच्छा रहता है जो हम सभी को स्वस्थ जीवन देता है एवं प्रर्यावरण सुरक्षा देता है । श्री श्याम जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमावत की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया I


टिप्पणियाँ