रींगस- महरोली क्षेत्र में ट्रांसफर के वायरल चोरी होने की बात सामने आई है ।

महरौली क्षेत्र में चोरों द्वारा ट्रांसपोर्ट से आयल व वायर चोरी


 


 


रींगस- महरोली क्षेत्र में ट्रांसफर के वायरल चोरी होने की बात सामने आई है ।


 अभियंता ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।


थाना प्रभारी ने बताया कि मैं महरोली क्षेत्र में रिपोर्ट के अनुसार सुंथल्फ ईट भट्टे के पास लगे ट्रांसफर से चोरों ने वायरिंग व आयल चुरा लिया है । जिससे बिजली सप्लाई भी बंद हो गई थी । ऐसी ही चोरी की घटना क्षेत्र में पहले भी सामने आई थी।


टिप्पणियाँ