सामूहिक वृक्षारोपण किया,,,,,

मोरीजा में चल रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज सातवे चरण (समापन )का वृक्षारोपण कागलिया वाले मंदिर, गोगाजी मंदिर, ग्राम पंचायत भवन मे श्री देव राज जी एवं सत्यनारायण स्वामी पुजारी के सानिध्य मे किया गया l सरपंच मंगल चंद सैनी, पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा, वार्ड पंच ओम प्रकाश काबरा, विकास सामरिया, रमेश चन्द्र शर्मा ,आलोक जांगिड़, मालीराम यादव, महावीर जांगिड़, सुन्दर सैनी ,सुरेश सैनी, अनुज आत्रेय, लोकेश पारीक सुल्तान गुर्जर , बजरंग अग्रवाल, प्रहलाद सैनी, मनीष शर्मा, श्यामानन्द लालाणी , कृपा शंकर लक्षकार, मनोज मीणा, नरेंद्र लालाणी, मुकेश सोनी , राजेंद्र कुम्हार, महेश वर्मा, नरेंद्र अग्रवाल,,बाबु लाल शर्मा, मनीष शर्मा, रूपा मीणा, दिनेश गुरु, ओम प्रकाश काबरा, सुरेश चन्द्र सैनी, विक्की शर्मा, सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित हुए और श्रमदान किये l मंगल चंद सैनी ने कहा की ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सँभालने का आव्हान किया l पुजारी सत्यनारायण स्वामी ने हर सप्ताह आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम मे तन मन धन से सहयोग करने वाले पर्यावरण प्रेमियों को साधुवाद देते हुए कहा की वृक्ष लगाना पुण्य का काम है l पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा ने कहा की हर व्यक्ति को इस बरसात मे एक पौधा लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए lकार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार ने बताया की सात चरणों मे चले इस कार्यक्रम मे सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 101 फलदार एवं छायादार पौधे सबके सहयोग से लगाये गए है और अलग अलग लोगो के द्वारा इनकी साख संभाल की जिम्मेदारी ली जा रही है lआज कार्यक्रम के समापन मे 21 फलदार, छायादार, फूलदार पौधे लगाये गए l तीनो स्थानों पर सेवा पूजा करने वाले युवाओं ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली l


टिप्पणियाँ