सहरिया समुदाय को रोजगार की आस
बारां 6 अगस्त । बारां जिले के किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र में इन दिनों बारिश के मौसम में मनरेगा बन्द होने से लोगो को रोजगार नही मिल रहा है । इस कारण सहरिया समुदाय के महिला व पुरुष बेरोजगार बैठे हुए है । क्षेत्र में इन दिनों खेतिहर मजदूरी भी कम होने के कारण मनरेगा ही रोजगार का मुख्य साधन है । मगर अभी जुलाई माह से मनरेगा कार्य भी बंद है । लोगो ने आवेदन भी कर रखे है । उसके बाद भी रोजगार नही मिल रहा है । जबकि कोविड19 के कारण इनको रोजगार की सख्त जरूरत है । सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण मजदूरी के लिए बहार जा नही सकते है । और ऐसे समय मे लोग काम पर भी नही बुला रहे है । ऐसी स्थिति में मनरेगा ही रोजगार का एक मात्र साधन है । उन्होंने मनरेगा शुरू कर रोजगार देने की मांग रखी है । जाग्रत महिला संगठन की कल्ली बाई व जसोदा बाई, शकुंतला बाई, मोहनी बाई, बैजंती बाई ने सम्बंधित अधिकारी किशनगंज व शाहाबाद को अवगत करवाकर क्षेत्र में मनरेगा कार्य शुरू करवाकर रोजगार देने की मांग रखी है । वही इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि बारिश में तलाईयो में पानी भर जाने के कारण काम बंद हो गया है फिर भी हम कोशिश कर रहे कि वन विभाग व अन्य एजेंसियों से काम शुरू करवाकर इनको रोजगार से जोड़ा जाए ।