उचित मूल्य की दुकानों पर एयरटेल नेटवर्क की समस्याओं के कारण राशन कार्ड धारक राशन से वंचित

 


 


जालोर आहोर


 



 


आहोर विधानसभा क्षेत्र के भादाजून निकटवर्ती गांव बिजली में उचित मूल्य की दुकान पर एयरटेल सिम कार्ड होने के कारण नियमित रूप से एयरटेल का नेटवर्क नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारकों को समय-समय पर राशन नहीं मिलता है उचित मूल्य के दुकान के मैसर्स छगनलाल मेघवाल ने बताया कि इस दौरान एयरटेल नेटवर्क नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारकों का आधार कार्ड नंबर पर लिंग होने के कारण समय पर गांव में एयरटेल नेटवर्क नहीं होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है


इस दौरान कोरोनावायरस महामारी के चलते हुए भी नेटवर्क की समस्याओं के कारण राशन कार्ड धारकों को अंगूठा देने के लिए बिजली गांव से लगभग पांच से सात किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और वहां जाकर अंगूठे देने पर उचित मूल्य पर गेहूं दिया जाता है


इस दौरान बिजली गांव के लोगों ने बताया की हमारे आस-पास एयरटेल का नेटवर्क नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारकों को समय-समय पर राशन नहीं मिलता है और मजदूर वर्ग के लोगों को भी बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और समय पर अंगूठा नहीं दिया जाता है और आधार कार्ड लिंग होने के कारण नियमित रूप से मजदूर वर्ग को पांच से सात किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और नही तो समय पर उचित मूल्य पर गेहूं या चावल नहीं मिलता है इस प्रकार बिजली गांव के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ग्रामीण शंकरलाल चौधरी व मदनलाल सुथार हडमानाराम देवासी हसाराम सरगरा चेनाराम चौधरी सहित कई अन्य बिजली गांव के लोगों ने बताया कि उचित मूल्य पर गेहूं के लिए हमारे आस-पास एयरटेल का नेटवर्क नहीं होने के कारण हम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और गांव से पांच या सात किलोमीटर दूर अंगूठा देने के लिए बाहर जाना पड़ता है


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र