मीन्डा- शहर किशनगढ़ रेनवाल के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मीन्डा के युवा सरपंच योगेंद्र सिंह के जन्म दिवस (17 अगस्त ) पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कराया गया , जिसमें जयपुर एस एम एस हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रामपाल ब्लड बैंक ,फ्रीडम ब्लड बैंक ,दुसाद ब्लड बैंक से टीमों ने रक्त संग्रह का काम किया । वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए ब्लड डोनेशन करने वालों के लिए एक सैनिटाइजर मशीन की भी व्यवस्था की गई ।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रत्येक रक्त दान करने वाले को एक छायादार पौधा व सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट भी दिया गया ।
ग्राम पंचायत युवा सरपंच जोगेंद्र की युवाओं में खासी लोकप्रियता देखी गई ।
ब्लड डोनेशन के लिए युवा टोलियों के रूप में आते नजर आए।
समाचार लिखे जाने तक कुल 750 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो ग्राम पंचायत मीन्डा में 1 दिन में सबसे अधिक रक्त संग्रह का कीर्तिमान है । वही युवा सरपंच का कहना है कि लोगों का मेरे साथ प्यार और विश्वास व भरोसा है रक्तदान महादान है सभी लोगों ने मेरे जन्मदिन पर बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ ,सांभर राज. कॉलेज अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ,महाराजा कॉलेज अध्यक्ष बाबूलाल फगड़िया, सिंम्भुपुरा सरपंच किशन जाखड़, मुडघसोई सरपंच गोपाल मेघवाल, थानाधिकारी दिलीप सिंह, जिला परिषद सदस्य पूरणमल मेघवाल ,राजू लाल रेगर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, नीतीश शर्मा , पीएल पोसवाल, मोहनलाल सियाक ,इकबाल तेली, शंकर लाल सेन सहित कई लोग उपस्थित रहे ।