राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में आज दिनांक 15 सितंबर 2020 को स्थानीय संघ का नौवां वार्षिक अधिवेशन नवज्योति शिक्षण संस्थान उ.मा.वि.बिहारीपुर डाबला में आयोजित हुआ। इसके मुख्य अतिथि स्थानीय संघ के प्रधान श्री सुनील दीवान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सीबीइओ श्री शिवनारायण ने की। इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी कमिश्न यादव, वर्मा,श्री महावीर राव ने उद्बोधन दिया। इस मौके पर श्री शिशपाल सैनी को स्थानीय संघ का सचिव नियुक्त किया गया।श्री सुगाराम गुर्जर,हजारी लाल देहरान, इन्द्राज सिंह यादव को सहायक सचिव तथा श्री मुकेश सिंह तंवर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में दाताराम गुर्जर, एडीसी श्री अमरसिंह मीणा, दीपिका सागर, रमेश कुमार गुर्जर, झाबरमल यादव, लीडर ट्रैनर कैलाश चन्द यादव, पूर्व सचिव श्री बाबूलाल गुर्जर, छैल बिहारी जाखड़, दिलीप तिवाड़ी, कैलाश चन्द शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी, सतीश दास महाराज, ओमप्रकाश चौधरी, प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती आशा रानी आज उपस्थित रहे।वर्ष 2019-20 के प्रतिवेदन का पठन-पाठन तत्कालीन सचिव श्री बाबूलाल गुर्जर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे सी ओ स्काउट श्री बसंत कुमार लाटा ने स्थानीय संघ की आगामी गतिविधियों की चर्चा करते हुए उसकी उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए किस प्रकार से स्काउटिंग आगे बढ़े इसके लिए सभी के सक्रिय योगदान की आवश्यकता है।साथ ही नरेंद्र ग्रुप पंजीकरण, ग्रुप निरीक्षण करने पर बल दिया। सी ओ गाइड श्रीमती रितु वर्मा ने गाइडिंग पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं के व्यक्तित्व निर्माण में गाइडिंग की सहभागिता किस प्रकार से हो इस पर प्रकाश डाला। स्थानीय विद्यालय के निदेशक श्री रामावतार बांधता तथा प्रधानाचार्य श्री जयराम गुर्जर ने आगंतुकों का साफा व स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।स्काउट्स ने गार्ड आफ आनर दिया। स्थानीय संघ के प्रधान श्री सुनील दीवान ने स्थानीय विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रैनर कैलाश चन्द यादव ने किया।
स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न