आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

सीकर


 


 आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 


 


नाकेबंदी के दौरान आबकारी विभाग ने संदिग्ध ट्रक को रोक कर ली तलाशी


 


 तलाशी के दौरान ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब के पाए गए करीब 300 कार्टून


 


मैकडोल रॉयल चैलेंज सहित कई ब्रांडेड शराब के कार्टून आबकारी विभाग ने किए जप्त 


 


पकड़ी गई अवैध हरियाणा निर्मित शराब की 23 लाख रुपए है बाजार की कीमत


 


 आबकारी आयुक्त जोगाराम के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमाधोपुर के जालपाली मोड़ पर पकड़ा गया ट्रक


 


 श्रीमाधोपुर नीमकाथाना सर्किल सीआई आशुतोष बगड़िया सहायक आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण देवन्दा एव सीकर की टीम की संयुक्त कार्रवाई


टिप्पणियाँ