कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई कुशलगढ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को अध्यापक पात्रता परीक्षा REET-2018 मैं T.S.P. मैं लेवल-1 मैं सामान्य की रिक्त सीटों पर जनजाति अभ्यर्थियों से भरे जाने को लेकर उपखण्ड कार्यालय कुशलगढ मैं उपखण्ड अधिकारी विजयेश पंडया जी को ज्ञापन सौंपा गया जिला सहसंयोजक भरत बारिया तहसील संयोजक कान्तिलाल गरासिया तहसील सहसंयोजक प्रकाश म ई डा तहसील संरक्षक रामगढ़ विलेश भूरिया कुशलगढ नगर मंत्री राजेश हूवर छोटी सरवा नगर मंत्री चरण सिंह डामोर टिमेडा नगर मंत्री अमित रावत सुनिल म ईडा नरेश भूरिया इत्यादि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटौ अध्यापक पात्रता लेवल रिक्त सिटे जनजाति पात्र अभ्यर्थियों से भरने ज्ञापन देते एबीवीपी