चक- उमाड़ा सड़क डामरीकरण करना ही मेरा लक्ष्य -मंजरी शर्मा 

पंचायत चुनाव - 2020


चक- उमाड़ा सड़क डामरीकरण करना ही मेरा लक्ष्य -मंजरी शर्मा 


 


दातारामगढ़ - उमड़ा 


 


दातारामगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम चक से उमड़ा ग्राम को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति खराब है‌


 सड़क में चारों ओर गड्ढे है ।


राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है।


 पिछले कई वर्षों से ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि इस सड़क को डामरीकरण कर दिया जाए लेकिन सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ इससे लोगों में खासी नाराजगी है ।


गांव वाले चाहते हैं कि ग्राम पंचायत मुख्यालय चक से उमड़ा का जुड़ाव होना चाहिए।


 ग्राम पंचायत चक में सरपंच उम्मीदवार के लिए अंजली शर्मा पत्नी रतन शर्मा ने बताया कि चक से उमाडा सड़क निर्माण करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी ,साथ ही बालिका शिक्षा ,खेल मैदान व गौशाला के लिए भी मैं प्रयास करूंगी क्योंकि पंचायत राज में शिक्षित महिला का होना जरूरी है, शिक्षित महिला ही योजनाओं का को लागू करवा सकती है । मेरी पंचायत क्षेत्र की सबसे निर्मल व स्वच्छ पंचायत बने इसके लिए भी मेरा प्रयास रहेगा।


अशिक्षित महिला उम्मीदवार क्षेत्र का विकास नहीं करा सकती इसलिए पंचायत राज में शिक्षित महिला उम्मीदवार का होना जरूरी है


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र