दातारामगढ़ -दातारामगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम काकरा से सरपंच पद के लिए दावेदारी कर रही प्रियंका मुंडोतिया ने बताया कि मेरी ग्राम पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है ।
मेरी पहली प्राथमिकता ग्राम पंचायत पेयजल की समस्या का समाधान करना रहेगा वहीं सड़कों की सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण भी मेरी प्राथमिकता में रहेगी। इसके साथ ही में गांव की सफाई ,पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण, हॉस्पिटल , खेल मैदान ,रोजगार ,नाली निर्माण ,लाइब्रेरी के साथ ही गांव में सीसीटीवी कैमरा ,रोड लाइट ,वाटर कूलर जैसी कई सुविधाएं गांव में लाने का प्रयास करूंगी।
आज महिला सशक्तिकरण का दौर है मैं मेरी पूरी योग्यता से ग्राम के विकास के लिए तत्पर रहूंगी ।
कोरोना संकट में हमने मानवता व भलाई के कई कार्य करें ताकि गांव में कोई भूखा ना रहे।
हम सब मिलकर पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत करेंगे ताकि गांव का विकास हो सके।