घर बैठे उठाएं ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ

घर बैठे उठाएं ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ


 


सीकर, 11 सितम्बर। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार की ओर से परामर्श सेवा ई-संजीवनी ओपीडी शुरू की गई है। इसका लाभ आमजन घर बैठे ले सकते हैं। 


 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू की गई है, जिसमें विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक निशुल्क परामर्श सेवा दी जाती है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ ऑडियो के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से लिया जा सकता है। इस दौरान ई-संजीवनी पर ऑनलाइन उपलब्ध चिकित्सक कॉल करने वालांे रोगी को संतोषप्रद परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।


 


ऐसे होगा रजिस्टेªशन


 


सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि बेवपोर्टल पर जाकर संजीवनी डॉट इन टाइप करना होगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा, जहां पर मरीज को अपनी जानकारी और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिससे सेव करना होगा। इसके बाद बेवपोर्टल पर ही संजीवनी बेवसाइट पर मरीज को अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड में उसे मिले टोकन नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होा। इसके बाद उसे जिस चिकित्सक से परामर्श लेना है, उसकी जानकारी एंटर करनी होगी और लगभग 10 से 15 मिनट के अंदर मरीज को परामर्श मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को कोई भी कर सकता है और सीधे मरीज को चिकित्सक से परामर्श दिला सकता हैं।


टिप्पणियाँ