छाजा आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र कि आवाज के रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी पंचायत समिति के कानेला पंचायत के कांगलिया गांव के मुख्य चौराहे के पास ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय भाग कांगलिया स्कूल भवन की जर्जर हालत में है कभी भी भवन गिर सकता है इसको लेकर अभिभावक और स्टाफ भी बैठक में चिंता जताते हुए बताया कि इस स्कूल में32 विधार्थी नामांकन है लेकिन अभी कोरोना कि वजह से बच्चों का स्कूल नहीं आना है जिसे स्कूल भवन की खस्ताहाल होने की वजह से अभिभावकों भय व्याव्त है जिसे तीन कमरों में से दो कमरों में लोहे के सरिये जंग लगने से बाहर निकल गये है तथा प्लास्टर गिर गया है अभी बारिश में सभी कमरों में पानी टपकता था तथा भवन के आडे़ बीम भी झूक गये है जिसे ईटों के बीम के सहारा दिया है व स्कूल आने जाने के लिए आम रास्ता भी सकड़ा होने से दिक्कतों का सम्मान करना पड़ रहा हैजिसमें ग्राम पंचायत भी इसके बारे पत्र लिखा है इस मोके पर गणेश डामोर, हरिश डामोर, कचरू भाई डामोर, लक्ष्मी देवी, सुभाष, जगदीश, दिनेश डामोर, हिंर देवी भी मोजूद