मतदाताओं में दिखा उत्साह
दातारामगढ़ /एनआर मनोहर
पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन को लेकर आज दातारामगढ़ / पलसाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया।
अपने प्रिय नेता के जन्मदिन को लेकर प्रदेश के कई जगह रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें आज दातारामगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक विरेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस दातारामगढ़ अध्यक्ष कजोड़ मल रेगर ,पलसाना कमेटी अध्यक्ष रामदेव सिंह खोखर, पूर्व प्रधान भंवर वर्मा ,पूर्व जिला प्रमुख दामोदर प्रसाद, भानाराम सुषमा , श्योजी राम बुरडक ,जयंत निठारवाल ,जेपी धायल,महेंद्र शेषमा, महेंद्र चौधरी ,राजेंद्र जाखड़ , सुरेश जांगिड़,जितेंद्र डांडिया प्रह्लाद बरवड सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे