कोविड-19 के कारण बंद खुला भोमिया जी का मंदिर जा होता में

फूल चन्द गुर्जर


 संवाददाता जयपुर ग्रामीण


 


सरकार की कॉविड 19 के आदेश के तहत सरकारी एडवाइजरी के नियम से मंदिरों के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए हैं जाहोता में श्री श्री 1008 श्री भोमिया जी महाराज मंदिर में आने वाले भक्तों व आमजन को दर्शनों हेतु सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था विशाल सांमरिया अभिषेक सांमरिया को करते देखा एवं गोले बनाकर भक्तों से नियमों का पालन करने का अनुरोध करते देखा वही मंदिर महंत श्याम जी सांमरिया ने देशवासियों के लिए भोमिया जी महाराज से कोरोनावायरस से बचाव व सुख समृद्धि के लिए भोमिया जी महाराज से प्रार्थना की एवं भक्तों को आशीर्वाद दिया


टिप्पणियाँ