लातेहार। चंदवा। ब्लड के अभाव में जिंदगी मौत से जूझ रही है कामता निवासी लाडली प्रवीन।
चंदवा सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पॉडे, अस्पताल कर्मी प्रवीन कुमार भोला, मनीष कुमार की टीम के देख रेख में चल रहा ईलाज।
ए पॉजीटिव है ब्लड ग्रुप।
5.4 ग्राम है ब्लड।
चिकित्सकों के अनुसार तीन युनिट है ब्लड की आवश्यकता।
अर्थाभाव के कारण ईलाज के लिए बाहर ले जाने पर परिजनों द्वारा असर्मथता जताए जाने और परिजनों द्वारा यहीं पर ईलाज करने की अनुरोध किए जाने पर चिकित्सा प्रभारी ने शूरू किया ईलाज।
सुचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, असगर खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, बाबर खान ने मरीज को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया है।#