मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*

*विद्युत दरों की बढ़ोतरी पर किसानों का हल्ला बोल*


 *पचार विद्युत ग्रेड पर दिया धरना*  


 


*


 


दातारामगढ़/ एनआर मनोहर 


 


पचार- कोरोना संकट के बीच घरेलू विद्युत बिलों में बढ़ोतरी व किसानों को मिलने वाली सीधी सब्सिडी समाप्ति पर किसान व आमजन नाराज होकर आज पचार गांव में विद्युत ग्रेड के बाहर धरना देकर अपना रोष प्रकट किया।


 वही 7 सितंबर को अभियंता कार्यालय खाचरियावास कूच करने का भी ऐलान किया 


किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी 5 सूत्री मांग जिसमें मुख्य रूप से विद्युत बिलों को माफ करना व किसानों को मिलने वाली सीधी सब्सिडी पुनः चालू करने की मांग रही ।


इस मौके पर के किसानों ने एक सभा का आयोजन करके सरकार की किसान व मजदूर नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई ।


 मनरेगा मजदूरों के शोषण पर भी नाराजगी प्रकट करी।


 इस मौके पर कामरेड गोपाल सिंह, नेमीचंद ऐचरा, हरपाल सिंह ,हीरालाल भुराडिया ,रामनिवास चौधरी ,भोलू राम कुमावत ,सुरजा राम वर्मा विक्रम मीणा ,सागर ऐचरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र