मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*

*विद्युत दरों की बढ़ोतरी पर किसानों का हल्ला बोल*


 *पचार विद्युत ग्रेड पर दिया धरना*  


 


*


 


दातारामगढ़/ एनआर मनोहर 


 


पचार- कोरोना संकट के बीच घरेलू विद्युत बिलों में बढ़ोतरी व किसानों को मिलने वाली सीधी सब्सिडी समाप्ति पर किसान व आमजन नाराज होकर आज पचार गांव में विद्युत ग्रेड के बाहर धरना देकर अपना रोष प्रकट किया।


 वही 7 सितंबर को अभियंता कार्यालय खाचरियावास कूच करने का भी ऐलान किया 


किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी 5 सूत्री मांग जिसमें मुख्य रूप से विद्युत बिलों को माफ करना व किसानों को मिलने वाली सीधी सब्सिडी पुनः चालू करने की मांग रही ।


इस मौके पर के किसानों ने एक सभा का आयोजन करके सरकार की किसान व मजदूर नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई ।


 मनरेगा मजदूरों के शोषण पर भी नाराजगी प्रकट करी।


 इस मौके पर कामरेड गोपाल सिंह, नेमीचंद ऐचरा, हरपाल सिंह ,हीरालाल भुराडिया ,रामनिवास चौधरी ,भोलू राम कुमावत ,सुरजा राम वर्मा विक्रम मीणा ,सागर ऐचरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ