कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
दस साल का बालक घायल,पचास हजार से अधिक का नुक़सान
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र की ग्रामपंचायत मोहकमपुरा के छोटी पाटडी गांव में बुधवार अल सुबह चामठा जाति के परिवार का रिहायशी टीनशेड मकान धाराशाही होने का मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार सुबह छः बजे की है जहां पप्पु पिता शंकरनाथ चामठा का रिहायशी मकान धड़ाम करके निचे आ गया गनीमत यह रही कि इस दौरान पप्पु और उसकी पत्नि बाहर थे वहिं भीतर उनका बेटा राधेश्याम उम्र दस वर्ष करीब सो रहा था जिसके ऊपर टीनशेड गिरने से बालक निचे दब गया जहां परिजनों के चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े और बालक को सकुशल बाहर निकाला घटना में बालक राधेश्याम को कमर सहित शरीर के अंगों में हल्की चोटे आई वहिं घर के भीतर करीब दस टीनशेड गिरने से टीवी,पलंग,बर्तन सहित खाने पीने की चीजों को नुक़सान हुआ स्थानिय निवासी तोलसिंह ने बताया कि गरीब परिवार को पचास हजार से अधिक का नुक़सान हुआ है लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फोटो पाटन थाना क्षेत्र के छोटी पाटडी में धाराशाही हुआ मकान