दातारामगढ़ - ग्राम पंचायत पचार में इन दिनों चारों ओर गंदगी पसरी हुई नजर आ रही है।
सड़क के गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से राहगीरों के लिए मुश्किलें बढ़ गई ।
ग्राम पंचायत के निकट गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया ।
वार्ड नंबर 14 रैगरान मोहल्ले में नाली निकासी सुविधा नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर पसर जाने से चारों ओर गंदगी फैल गई वहीं दुर्गंध हो जाने से आने जाने वाले को भी काफी परेशानी होते दिख रही है ।
वही खाचरियावास के लिए जाने वाली सड़क पर गड्ढे हो जाने से भी राहगीर परेशान नजर आए ।
चारों ओर गंदगी और टूटी सड़कों से गांव के ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी नजर आई वहीं बरसात के मौसम में चारों ओर गंदगी फैल जाने से मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने का भी संभावना नजर आती दिख रही है ।