दांता रामगढ़ ।
दांता रामगढ़ पंचायत समिति के ग्राम चक से सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश कर रही मंजरी शर्मा का दावा है कि अगर वह ग्राम पंचायत चक से सरपंच बनती है तो मेरी पहली प्राथमिकता बढ़ते पेयजल संकट को लेकर इस समस्या को दूर करवाने का प्रयास करूंगी एवं शिक्षा के स्तर में भी सुधार करवाऊंगी , मंजरी शर्मा का कहना है कि हमारे क्षेत्र के युवा सेना भर्ती की तैयारी के रोड पर शारीरिक व्यायाम एवं फिजिकल की तैयारी करते है जिससे कि आए दिन हादसों का भी भय रहता है अगर में सरपंच चुनी जाती हूं तो में युवाओं के लिए ही ग्राम में एक खेल मैदान की जगह सुनिश्चित करवाने की कोशिश करूंगी जिसमें युवा सुबह शाम आर्मी आदि की सुरक्षित तैयारी कर सके , चक , उमाडा सहित ढाणियों के लोगो को चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दांता रामगढ़ या खाचरियावास जाना पड़ता है जिससे उन्हें समय एवं पैसे की बर्बादी होती है मेरी कोशिश रहेगी कि में ग्राम में प्राथमिक स्तर का चिकित्सा केंद्र स्थापित करवाने का प्रयास रहेगा एवं लोगो को बुनियादी सुविधाएं एवं आवश्यकताओं में रोजगार जी ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगी एवं क्षेत्र की सड़कों , नालियों का निर्माण भी करवाने की कोशिश रहेगी ।