कुली/ दातारामगढ़
दांता रामगढ़ पंचायत समिति के ग्राम कुली से सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे दिग्विजय सिंह का दावा है कि अगर वह ग्राम पंचायत कुली से सरपंच बनते है तो मेरी पहली प्राथमिकता बढ़ते पेयजल संकट को लेकर होगी इस समस्या को दूर करवाने का प्रयास करूंगा एवं शिक्षा के स्तर में भी सुधार करवाऊंगा , विजय बधाल का कहना है कि हमारे क्षेत्र के युवा सेना भर्ती की तैयारी के रोड पर शारीरिक व्यायाम एवं फिजिकल की तैयारी करते है जिससे कि आए दिन हादसों का भी भय रहता है अगर में सरपंच बनता हूं तो में युवाओं के लिए ही ग्राम में एक खेल मैदान की जगह सुनिश्चित करवाने की कोशिश करूंगा जिसमें युवा सुबह शाम आर्मी आदि की सुरक्षित तैयारी कर सके । ढाणियों के लोगो को चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में रेनवाल ,सीकर, जयपुर जाना पड़ता है जिससे उन्हें समय एवं पैसे की बर्बादी होती है मेरी कोशिश रहेगी व लोगो को बुनियादी सुविधाएं एवं आवश्यकताओं में जैसे रोजगार ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा एवं क्षेत्र की सड़कों , नालियों का निर्माण भी करवाने की कोशिश रहेगी ।
मेरा एक सपना है कि मेरी ग्राम पंचायत सीसीटीवी कैमरे ,वाईफाई जैसी हाईटेक सुविधा भी उपलब्ध उपलब्ध हो साथ ही पंचायत को निर्मल स्वच्छ उजियारी ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में भी अभी और प्रयास करना बाकी है ।
मनरेगा एक बहुत बड़ी सरकार की रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास है ।
मनरेगा में भ्रष्टाचार की समाप्ति हो वह नदियों के जल को गांवों तक पहुंचाने के लिए मनरेगा श्रमिकों का कार्य योजना में लगाकर बड़ी योजना बनाई जा सकती है इसके लिए भी प्रयास होना चाहिए ।