पंचायत में पेयजल की समस्या दूर करुंगा- दिग्विजय सिंह


 


 


कुली/ दातारामगढ़


 


दांता रामगढ़ पंचायत समिति के ग्राम कुली से सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे दिग्विजय सिंह का दावा है कि अगर वह ग्राम पंचायत कुली से सरपंच बनते है तो मेरी पहली प्राथमिकता बढ़ते पेयजल संकट को लेकर होगी इस समस्या को दूर करवाने का प्रयास करूंगा एवं शिक्षा के स्तर में भी सुधार करवाऊंगा , विजय बधाल का कहना है कि हमारे क्षेत्र के युवा सेना भर्ती की तैयारी के रोड पर शारीरिक व्यायाम एवं फिजिकल की तैयारी करते है जिससे कि आए दिन हादसों का भी भय रहता है अगर में सरपंच बनता हूं तो में युवाओं के लिए ही ग्राम में एक खेल मैदान की जगह सुनिश्चित करवाने की कोशिश करूंगा जिसमें युवा सुबह शाम आर्मी आदि की सुरक्षित तैयारी कर सके । ढाणियों के लोगो को चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में रेनवाल ,सीकर, जयपुर जाना पड़ता है जिससे उन्हें समय एवं पैसे की बर्बादी होती है मेरी कोशिश रहेगी व लोगो को बुनियादी सुविधाएं एवं आवश्यकताओं में जैसे रोजगार ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा एवं क्षेत्र की सड़कों , नालियों का निर्माण भी करवाने की कोशिश रहेगी ।


मेरा एक सपना है कि मेरी ग्राम पंचायत सीसीटीवी कैमरे ,वाईफाई जैसी हाईटेक सुविधा भी उपलब्ध उपलब्ध हो साथ ही पंचायत को निर्मल स्वच्छ उजियारी ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में भी अभी और प्रयास करना बाकी है ।


मनरेगा एक बहुत बड़ी सरकार की रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास है ।


मनरेगा में भ्रष्टाचार की समाप्ति हो वह नदियों के जल को गांवों तक पहुंचाने के लिए मनरेगा श्रमिकों का कार्य योजना में लगाकर बड़ी योजना बनाई जा सकती है इसके लिए भी प्रयास होना चाहिए ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र