कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
रात दिन ग्रामीणों और वाहनधारियो की होती है आवाजाही
कुशलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में हिरण नदी तट पर प्राचीन सोमनाथ मंदिर सहित भगतपुरा कोठारिया को जोड़ने वाला मार्ग नदी पर पुराना पुलिया बना है जहां कुछ दिन पूर्व ही पुल पर सीसी काम हुआ है उक्त पुलिया संकीर्ण होकर पुरानी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है ऐसे में उक्त पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से बड़ा खतरा नजर आता है पुल रास्ते पर रहने वाले राजु भाई भोई सहित ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया पर पुरानी रेलिंग क्षतिग्रस्त होकर टूट चुकी है जो आज दिन तक ना तो सुधारी गयी और ना बनाई गई ऐसे में दिन रात ग्रामीणों की आवाजाही का मार्ग खतरे से भरा है।
फोटो कुशलगढ़ प्राचीन सोमनाथ मंदिर पर हादसे का आमंत्रण दे रहा बिना रेलिंग का संकीर्ण पुलिया