रूपगढ़ से सरकारी हैण्डपंप चोरी, ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा



कुशलगढ़ उपखंड के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र की रूपगढ़ पंचायत के वडलीपाडा गांव स्थित सरकारी हैंडपंप को बिति रात्रि को अज्ञात चोर चुरा ले गये सुबह हैंडपंप पर पानी भरने जाने के दौरान जानकारी मिलने पर ग्रामीण जमा हो गये तथा वार्डपंच सहित स्थानिय ग्रामीणो ने पाटन थाना पुलिस को हैंडपंप चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि पंचायत के वडलीपाडा हुमला पिता बदा के घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप अज्ञात चोर रात को चोरी कर ले गये जिसमें पूरा लोरिंग और पाइप शामिल हैं ।


फोटौ पाटन थाना रूपगढ़ कै वडलीपाडा में चोरी हुआ हैंडपंप


टिप्पणियाँ