सारण में विध्या भारती जनजाति समिति ने कटहल के 200 पौधे वितरण किये

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


सारण में विध्या भारती जनजाति समिति ने कटहल के 200 पौधे वितरण किये


विध्या भारती जनजाति समिति बासवाडा के सरस्वती शिक्षा केन्द सारण में आज वृक्षारोपण किया गया एवं २०० कटहल के पौधे गांव में बाटे गये इस अवसर पर पकृति वन्दन का शदेस लोगो को दिया कैलाश राब जिला कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख ने पौधा लगाकर गाँव के लोगो को परिवार बचाओ पोधे लगाओ का संदेश दिया पर्यावरण बचाने को प्रकृति की ओर लौटना होगा तभी मानव सभ्यता का भला होगा ।इस अवसर पर संच प्रमुख जयन्ती लाल सह संच प्रमुख कालुसिह देवदा ने जनजाति शिक्षा केन्द्र कि गतिविधियों कि जानकारी दी सारण गाँव के भगत लाडजी महाराज ने पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प गाँव के लोगो को करवाया ।इस अवसर पर कान्तिलाल ,भरत बारिया, वालु मईडा,हाला मईडा सरमा,करमा तोलिया भगत कल्लु महाराज गणेश कटारा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी संच प्रमुख कालुसिह देवदा ने दी।


टिप्पणियाँ