ठगी का शिकार हुई महिलाएं पहुंची थाने*

*


वाराणसी। सिगरा थानान्तर्गत माइक्रो फायनेंस कंपनी के झांसे में आकर सैकड़ों महिलाएं हुयी ठगी का शिकार।


लाखों रुपये लोन देने के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने थाने पहुंच कर किया घेराव। उनका कहना था कि एक लाख रुपये लोन देने के नाम पर फाइनेंस कंपनी द्वारा उनसे 3500 रुपये से लेकर 10000 तक जमा कराए गए, लेकिन आज पैसे मिलने वाले दिन ऑफिस में ताला लटका मिला जिस से आक्रोशित महिलाएं थाने पहुंची।


फाइनेंस कंपनी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं अमित सिंह का कहना है कि अखबार में प्रकाशित ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी का विज्ञापन देखा और कुछ दिन बाद साक्षात्कार द्वारा दस लोगों चुना गया। इसके बाद हम लोग कंपनी के काम में लग गए और लोगों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया। रजिस्ट्रेशन के बाद हम लोगों ने कंपनी को 4 लाख 90 हजार दिए और 50 हजार रजिस्ट्रेशन के जमा कराया।


पैसे मिलने वाले दिन ऑफिस आने पर वहाँ ताला लगा मिला सभी महिलाओं के साथ सिगरा थाने आया, लेकिन जिन महिलाओं ने पैसे जमा कराए थे वो मेरे ऊपर ही ठगी का आरोप लगाने लगी। भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि उनके कई ग्रुप बनाकर एक हफ्ते में लोन के पैसे आने की बात कही गई थी। सिगरा थाने की पुलिस एजेंट से पूछताछ कर मामलें की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र