वागड की एकमात्र महिला विधायक खड़िया ने कांकरी डूंगरी जाकर नियुक्ति के लिए धरना दे रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा



रीट परीक्षा में रिक्त पड़ी तृतीय श्रेणी की 1167 सीटों पर शीघ्र नियुक्ति के लिए वागड़ के डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी कहे जाने वाले स्थान पर पहली बार कोई जनप्रतिनिधि धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच पहुंचे और सहानुभूति दिखाते हुए उनकी मांग का समर्थन किया यहां बता दें कि वागड़ में एकमात्र महिला विधायक कुशलगढ़ 166 में रमीला / स्व,हुरतींगजी खड़िया है जो कि धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच पहुंची तथा सभी के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मौके पर अभ्यर्थियो के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि वे पूरी तरह उनके साथ है तथा धरना प्रदर्शन का समर्थन करती है खड़िया ने योग्य अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे अभ्यर्थियों की मांग को राजस्थान सरकार के मुखिया गेहलोत साहब के सामने भी रखेगी तथा न्याय दिलाने के साथ पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलानै की मांग रखेगी लंबे समय से धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच एकाएक कुशलगढ़ विधायक खड़िया के पहुंचने पर धरना दे रहे अभ्यर्थी भी भावातित नजर आये तथा कुशलगढ़ विधायक खड़िया का धन्यवाद भी ज्ञापित किया इस दौरान विधानसभा के युवा नेता विजय भाई खड़िया,रोहित खड़िया सहित प्रमुख कार्यकर्ता भी साथ रहे।


फोटो रीट 1167 रिक्त सीटों पर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग पर डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच समर्थन देने पहुंची कुशलगढ़ विधायक खडिया


टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र