विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आज,बेरोजगार युवाओं का प्रभारी मंत्री को पत्र,


कोटा-14 सितंबर सोमवार


बेरोजगार युवाओं को लम्बे समय से विभिन्न विभागों में भर्तियों का इंतजार है,मुख्यमंत्री आज विभिन्न विभागों मे समीक्षा बैठक करेंगे, इसे देखते हुए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ जिला सदस्यों ने प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न विभागों मे भर्तियों को लेकर पत्र भेजा, ताकि समीक्षा बैठक मे भर्तियों को लेकर पर अन्तिम निणर्य हो,आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे जलदाय विभाग, जलसंसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, की समीक्षा बैठक होगी इसे देखते हुये बेरोजगार युवाओं ने भर्तियों को लेकर पत्र भेजा जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया ने बताया की सरकार के द्वारा बजट 2019 मे विभिन्न विभागों मे भर्तियों की धोषणा की लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से अब भर्तियों को लेकर विभागों ने कोई खास तैयारी नही की ,उन विभागों मे जलदाय विभाग, जलसंसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग शामिल,है अब बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया है की मुख्यमंत्री इन विभागों की समीक्षा बैठक कर भर्तियों को लेकर अधिकारियों को शक्त आदेश देखे वही 


जलदाय विभाग मे पिछले 10 वषों से भर्ती शुरू नही हुई बजट मे 1400 पदो पर धोषणा हुई जबकि जलदाय विभाग मे आज हजार तकनीकी कर्मचारियों के पद खाली है,वही हाल जलसंसाधन विभाग का है बजट 2019 मे 2000 विभिन्न पदो पर भर्तियों की धोषणा हुई लेकर अधिकारियों की भर्ती को लेकर कोई खास तैयारी अब तक नहीं की,वही ऊर्जा विभाग मे एक साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी तकनीकी सहायक पदो को न वित्त विभाग से मंजूरी मिली,न ही पदो मे बढोत्तरी हुई और न ही इन विभिन्न विभागों मे विज्ञप्ति जारी विभागों ने की,समीक्षा बैठक मे भर्तियों को लेकर हल बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया है बहारी राज्य कोटे निर्धारित करने का फैसला मुख्यमंत्री ने किया हम इस फैसला का स्वागत करते है जल्द इस मामले मे आदेश जारी हो


इन विभागों मे लम्बे समय से भर्तियां नही होने से युवा ओवरेज होने की कगार पर है बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री से मांग की ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग, जलसंसाधन विभाग, मे तकनीकी कर्मचारियों के पदो मे बढोत्तरी हो,वित्त विभाग से मंजूरी देकर मुख्यमंत्री विज्ञप्ति जारी करने का आदेश तमाम विभागों को करे,ताकि वर्तमान स्थिति में जो बेरोजगार युवाओं ने सरकार पर उम्मीद जताई हो वह पुरी हो,लम्बे समय से जो इंतजार बेरोजगार युवाओं का बना है वह खत्म हो 


 


समस्त तकनीकी विभागों मे तकनीकी कर्मचारियों के पदो मे बढोत्तरी हो,आयु सीमा मे छुट मिले,जल्द विज्ञप्ति जारी हो,इस मामले मे इस बैठक मे फैसले नही होते है तो बेरोजगार युवाओं के द्वारा, युवा आक्रोश रैली का आयोजन अक्टुबर के पहले सप्ताह में होगा,


टिप्पणियाँ