विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि का होगा* *निरीक्षण

⚜️ *विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि का होगा* *निरीक्षण* ⚜️


शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीकर के निर्धारित कार्यक्रमानुसार और निर्देशानुसार स्थानीय स्काउट गाइड संघ रींगस परिक्षेत्र की समस्त स्कूलों 


सरगोठ,परसरामपुरा,


सिमारला जागीर, जलालपुर, महरोली,अरनिया, मालाकाली, गुढ़ा,जैतुसर, भोपतपूरा,बावड़ी, लाखनी,ठिकरिया, सौंथलिया, कांसर डा, ज्ञानपुरा,मलिकपुर,लंपुआ, चोमू पुरोहितान,आभवास, टपिपल्या, दादिया रामपुरा व कोटडी धायालान


  का दिनांक 14 से 18 तक निरीक्षण किया जाएगा।इसमें प्रत्येक स्कूल में ट्रूप रिकॉर्ड,लॉगबुक, कोटामनी, उपस्तिथि पंजिका, वृक्षारोपण,इको क्लब,आदि दस्तावेज की जांच की जाएगी। निरीक्षण दल में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड दिनेश कुमार शर्मा, सीमा मीणा, ए डी सी मोहन लाल टेलर, सचिव विष्णु कुमार जोशी, ट्रेनिंग काउंसलर विकास निठारवाल, घासी राम सैनी, हुलास बाबू, झाबर निठारवाल आदि को शामिल किया गया है।


टिप्पणियाँ