देश में लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 90 के पार
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये 25 पैसे और डीजल 90.35 रुपये में बिक रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीज़ल की कीमतों में 33 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, जबकि पेट्रोल के दाम भी 30 से 31 पैसे तक बढ़े हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 80.60 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है। मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकने लगा है। कोलकाता में डीज़ल आज 84.19 रुपये और पेट्रोल 91.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई में डीज़ल का दाम 85.63 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का 92.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इस बीच, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें गुरुवार को ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीजल की कीमत में 32 पैसे की वृद्धि की गई थी। स्थानीय टैक्स में फर्क के कारण अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर रहता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल के दाम में काफी बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा वसूले जाने वाले एक्साइज और सरकारों के वैट का होता है। इसके अलावा डीलर कमीशन भी इसमें जुड़ता है।