जयपुर
प्रदेश के सभी पत्रकार साथियो को सूचित किया जाता है कि जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि बल्लभ मेघवाल व महासचिव श्री दीपक शर्मा है जिनका
कार्यकाल दिसम्बर 2020 से दिसम्बर 2022 तक है जिसकी जानकारी आप श्रम विभाग द्वारा रजिस्टर्ड जार कार्यालय 13 गवर्नमेंट हॉस्टल पुलिस कमिश्नरेट परिसर एम आई रोड जयपुर से प्राप्त कर सकते है ।
प्रदेश की सभी जिला ईकाईया विधिवत कार्यरत है ।
हाल ही में कुछ अराजक व्यक्तियों ने अपने आपको स्वयंभू अध्यक्ष व महासचिव व कार्यकार्रिणी सदस्य घोषित कर पत्रकार जगत व आमजन को गुमराह कर रहे है साथ ही जार के नाम का भी अनाधिकृत प्रयोग कर रहे हैं । हमारी जांच में सामने आया है कि कई प्रतिष्ठित समाचार
पत्रों के व्यक्तियों को भी गुमराह करके उनके नाम भी अपने कर्त्यों में शामिल कर रहे है । आपको बतादें की श्री राकेश शर्मा व श्री संजय सैनी सहित इनकी तथाकथित कार्यकारिणी अवैध है।आप सभी पत्रकार साथी यह भली भांति परिचित है व जानते है कि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का
पंजिकृत कार्यालय 13 गवर्नमेन्ट हॉस्टल एम आई रोड जयपुर से संचालित है जहां पर इनका कोई अस्तित्व नहीं है । यह सभी भ्रांतियां सिर्फ संगठन की एकता को तौडने व पद लालसा के लिए विभिन्न सोशल मिडिया व उपरोक्त व्यक्तियों से मिले हुए कुछ समाचार पत्रों में शामिल इनके सहयोगियों द्वारा प्रकाशित की जा रही है जार का उपरोक्त पते के अलावा अन्यत्र कोई प्रदेश कार्यालय नहीं है और ना ही पत्राचार का अन्य कोई पता है
। यदि फिर भी कोई ऐसा दावा करता है तो साफ दिखता है कि वह पूर्णतया अवैध है
आप सभी समाचार पत्रों व पत्रकारों से अनुरोध है कि जार से संबंधित कोई भी जानकारी प्रकाशित करने से पहले जार के पंजिकृत कार्यालय 13 गवर्नमेन्ट हॉस्टल एमआई- रोड जयपुर या प्रदेश अध्यक्ष हरीबल्लभ मेघवाल
या प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा से संपर्क करें
नोट:- जार के बारे में अनाधिकृत ख़बरें छापने व सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कि जाएगी