आनंदपुरी में सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

 आनंदपुरी में सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया


ग्राम पंचायतों को एसएफसी व एफएफसी की बकाया राशि जारी करने,विशेष पैकेज की घोषणा संबंधी मांग

आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र की आनंदपुरी पंचायत समिति के अन्तर्गत सरपंच संघ के द्वारा मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायतीराज विभाग,प्रमुख शासन सचिव वित्त विभाग के नाम बुधवार को पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में ग्राम पंचायतों को एसएफसी एवं एफएफसी की बकाया  राशि ग्राम पंचायतों को जारी करने तथा छठे राज्य वित्त आयोग के गठन होने तक विशेष पैकेज की घोषणा करने संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन दिया।वर्ष2019-20कि लिए 2964.31करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है।इसके अलावा अब तक छठे राज्य वित्त आयोग का गठन नहीं हुआ है ।ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई हैं कि आयोग का गठन होने तक राज्य विधानसभा में बजट सत्र के दौरान ग्राम पंचायतों के लिए पांच हजार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा शीघ्र कि जाए।ज्ञापन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपरोक्त सभी मांगे पूरी नहीं कीजाएगी तो मार्च के प्रथम सप्ताह में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।इस दौरान ज्ञापन देने सरपंच आनंदपुरी सरपंच सुश्री हीना ताबीयार, प्रेमलता कटारा कड़दा सरपंच, अनीता काजलिया,गीता देवी छाजा, जगदीश ताबीयार ढोढिया,खेमचंद चौरड़ी, कंकु सुन्द्राव, मीरा देवी डोकर,सोमी देवी टामटिया, मोहनलाल मैनापादर, वीरसिंह कटारा ओबला, मन्जुला देवी तेजपुरा, राधा देवी उदयपुरा बड़ा, कमलाशंकर बरजोड़ बरजड़िया,सुभाष चंद्र खाँट पाटीया ,मोहनलाल ताबियार, सुरेश आदि ममौजूद रहे।

टिप्पणियाँ