आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरण के लिए चना दाल का अवैध तरिके से भंडारण

 बांसवाड़ा राजस्थान से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरण के लिए चना दाल का अवैध तरिके से भंडारण




बांसवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश पर बाल विकास उपनिदेशक सहित कुशलगढ़ तहसीलदार ने की कारवाई 

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3/7 में व्यापारी सौरभ कोठारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ कस्बे में एसीजेएम कोर्ट के सामने अवैध तरीके के बिना किसी अनुज्ञापत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों के लिए निशुल्क वितरण के लिए चना दाल को लेकर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग उपनिदेशक मंजु परमार सहित कुशलगढ़ नायब तहसीलदार नितिन मेरावत ने शुक्रवार शाम को व्यापारी सौरभ पिता पुखराज कोठारी की दुकान गोदाम का ताला खुलवाकर जांच की गयी जहां 61 कट्टे प्रति कट्टा 25 किलो भर्ती वजन प्रति पैकेट एक किलोग्राम सहित खुला पैकेट 109 जप्त किये जहां सभी पैकेट और कट्टो पर महिला बाल विकास आपूर्तिकर्ता नेफेड नाट फार सैल का चिन्ह और मोहर होकर व्यापारी कोठारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही व्यापारी के पास कोई वैध लायसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं पाया गया जहां उपनिदेशक मंजु परमार की रिपोर्ट पर कुशलगढ़ थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध कर कारवाई शुरू की बताया कि जा रहा है कि कोरोना काल में राशन डीलरो के मार्फत आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों के लिए चना दाल,गेंहू और चावल का वितरण हुआ ऐसे में इतनी भारी मात्रा में चना दाल जप्त और कारवाई से कुशलगढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

टिप्पणियाँ