प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई

 प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई 


✍️ दिनेश मेघवाल 

सिरोही! सिरोही के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज प्रधानाचार्य अशोकपालसिंह मीणा कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक में वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान पूर्व छात्र परिषद का सम्मान समारोह पर विस्तृत चर्चा की गई समारोह के प्रभारी श्री फुलारामजी गर्ग सहायक प्रभारी श्री ईदरपालसिंह बैठक मे कमेटी का गठन किया गया सांस्कृतिक कमेटी आमंत्रण पत्र कमेटी व्यवस्था कमेटियों का गठन किया गया बैठक में श्रीमती पिंटू कोटेचा भेरारामजी ईश्वरसिंहजी नारायण सिंह शशि वर्मा निशा पुरोहित राजाराम तलकारामजी सुरेश कुमार जालाराम एवं चुन्नीलाल कडेला अन्य अध्यापक व स्टाफ़गण उपस्थित रहे !

टिप्पणियाँ