धनारी व आसपास मे विधार्थीयो को नोट-बुक कि वितरण
आबुरोड! आबुरोड के निकटवर्ती स्वरुपगंज मे आज अंबेडकर सेवा समिति आबुरोड एव बाबासाहेब के अनुयायीओ के संयोग द्वारा जरूतमंद विधार्थीयो को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनारी गोलियां एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओबरला मे महिला अंबेडकर सेवा समिति पिंडवाडा तहसील अध्यक्ष पिंकी मेघवाल एवं धनारी PEEO हिन्दूराम डाबी ने विधालय मे उपस्थित रह कर विधार्थीयो को नोट बुक वितरण कि गयी वही विधालय परिवार की ओर से अंबेडकर सेवा समिति का आभार व्यक्त किया इस दौरान धनारी PEEO हिंदूराम डाबी ने विचार व्यक्त करते हुए विधार्थीयो को समय-समय पर पढाई करने और होम वर्क पुरा करने की बात कही वही पिंकी मेघवाल ने कहा कि अंबेडकर सेवा समिति की ओर से हर संभव बच्चों को सहायता उपलब्ध कराने की बात कही इस दौरान प्रधानाध्यापक कृष्णकुमार महावर लादूरामजी महेन्द्र जी पुरोहित रमेशजी राजेन्द्रजी मनोर भवानीशंकर वार्डपंच चुन्नी देवी गरासिया एवं मोटाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे