दाहोद हाइवे पर सिमेंट चोरी करने वाली गेंग को सज्जनगढ़ पुलिस ने रंगे हाथ पकडा।

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


दाहोद हाइवे पर सिमेंट चोरी करने वाली गेंग को सज्जनगढ़ पुलिस ने रंगे हाथ पकडा। 



बांसवाडा पुलिस जिला अधीक्षक कावेन्द्रसिह सागर के आदेशानुसार वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिह सांदु पुलिस उपअधीक्षक कुशलगढ़ संदीपसिह के निर्देशानुसार संध्याकालिन व रात्रीकालीन गश्त के दौरान बांसवाडा के सभी हाईवे पर होटल ढावे चैक करने के आदेश पर मन थानाधिकारी धनपतसिह मय जाप्ता रतनलाल सउनि, अब्दुल मुनाफ सउनि, कानि कान्तिलाल, कानि राहुल गश्त करते हुए दाहोद हाईवे पर रात्री करीब 10.00 बजे के आसपास दाहोद हाईवे पर मालमहुडी मे जवसिह पिता कवसिह जाति डामोर भील उम्र 52 साल निवासी सालोन थाना सज्जनगढ़ के केबिन के बाहर एक संदिग्न बलकर टोला वन्डर सिमेंट का भरा हुआ खडा था जिसके नीचे से नट खोलकर डाईवर जसवंत भाई पिता लखाभाई जाति बामनिया भील उम्र 51 साल निवासी दूदिया थाना नीमखेडा जिला दाहोद की सहमति से केबिन का मालिक जवसिह पिता कलसिह व कमलेश पिता हकरचन्द जाति भुरिया भील उम्र 24 साल निवासी मालखेमजी पुलिस थाना सज्जनगढ़ को बलकर टोले से वन्डर सिमेट चोरी करते व चोरी का सामान खरीदते हुए पकड़ा पुछताछ मे बताया कि बलकर टोला चालक जसवंत भाई निम्बाहेडा से वन्डर सिमेंट भरकर निकला था रात्री के वक्त शाजिस पुर्वक सस्ती दर मे कमलेश पिता हकरचन्द,जवसिह पिता कवसिह निवासी सालोन को बरकर से सिमेंट चोरी करवाकर बेचते हुए गिरफतार किया । साथ ही चोरी मे उपयोग लिया गया बिना नम्बरी टेक्टर टोली को जब्त किया गया व चोरी की गयी सिमेंट को भी जब्त की गयी । यह गैंग पिछले दस बारह दिन से दाहोद हाईवे पे गुजरने वाले सिमेंट के टोलो से सेटिंग करके सस्ते दामो मे चोरी की सिमेंट खरीदते थे जिनको आज दिनांक 21.02.2021 को सज्जनगढ पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।


गिरफ्तारशुदा आरोपी


1 बल्कर ट्रोला चालक जसवंत भाई पिता लखा भाई जाति बामनिया भील निवासी दुधिया थाना लिमखेडा जिला दाहोद गुजराज 2 केबिन मालिक जवसिंग पिता कवसिंग जाति डामोर भील निवासी सालोन , टाण्डी पुलिस थाना


सज्जनगढ़ ।


3 ट्रेक्टर टोली चालक कमलेश पिता हकरचंद भुरीया भील निवासी माल खेमजी पुलिस थाना


सज्जनगढ़।


कार्यवाही करने वाली टीम :-


1 श्री धनपतसिह थानाधिकारी पुलिस थाना सज्जनगढ़। 2 श्री रतनलाल सउनि पुलिस थाना सज्जनगढ


3 श्री अब्दुल मुनाफ सउनि थाना सज्जनगढ़ 4 श्री कान्तिलाल कानि नम्बर 260 थाना सज्जनगढ


5 श्री राहुल कानि नम्बर 846 थाना सज्जनगढ़। 6 श्री अरविन्द कानि नम्बर 496 थाना सज्जनगढ़।


7 श्री मितेश कानि नम्बर 484 थाना सज्जनगढ़। 8 श्री हितेश कानि नम्बर 153 थाना सज्जनगढ।


9 श्री दिनेश कानि नम्बर 962 थाना सज्जनगढ़ । 10 श्री तेजपाल कानि नम्बर 495 थाना सज्जनगढ़ ।


11 श्री संजय कानि नम्बर 795 थाना सज्जनगढ़ 12 श्री करणसिह कानि नम्बर 26 थाना सज्जनगढ़

टिप्पणियाँ