*थाना जसराना की निवासी संगीता शर्मा ने एसएसपी कार्यालय कल प्रातः सुसाइड करने की दी धमकी*
जिला फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के कुतक पुर गांब की युबती न्याय न मिलने के कारण कल आत्म हत्या की दे रही धमकी शौशल मीडिया पर खूब बायरल हो रही खबर।
संगीता का कहना है कि उनकी शादी 22 दिसंबर 2019 को कृष्ण कुमार पिता सत्यवीर शर्मा निवासी गांव मितौली थाना राया जिला मथुरा के साथ तय हुई थी। और उनकी गोद भराई की भी रस्में पूरी हो गई थी। पिता से 20 लाख रुपया दहेज के रूप में मांगा गया था पिता गरीब थे उनका पूरा पैसा ना होने के कारण लड़के ने शादी तोड़ने का फैसला लिया और उसी बीच में लड़के लड़की के 9 महीने के संबंध भी रहे लेकिन लड़के को ना कानून का बहता और ना ही संगीता की इज्जत का ख्याल।और उसने किसी अमीर लड़की के साथ शादी करने का फैसला किया और संगीता को ऐसे ही छोड़ दिया संगीता ने लड़के को बहुत विनती की लेकिन उसने एक भी नहीं सुनी। लड़का एक ही हट पर अड़ा रहा कि वह संगीता से अब शादी नहीं करेगा संगीता ने दुखी होकर पुलिस का सहारा लिया लेकिन पुलिस भी बिक गई और थाना जसराना की पुलिस से विवेचना ट्रांसफर करवा कर क्राइम ब्रांच में भी गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई संगीता का कहना है कि वह एसएसपी अजय कुमार पांडे के पास भी कई बार मन्नत लेकर गई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और आज संगीता ने हाल ही में एक वीडियो वायरल किया है वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की धमकी दे रही है उसका कहना