सैन समाज ने श्याम महाराज का जन्मोत्सव मनाया, समाज की सर्वोत्कृष्ट प्रतिभाओं का किया सम्मान

 सैन समाज ने श्याम महाराज का जन्मोत्सव मनाया, समाज की सर्वोत्कृष्ट प्रतिभाओं का किया सम्मान



राजेश सैन


टोंक/नगरफोर्ट सैन समाज के द्वारा कस्बे में स्थित राजा मुचकण्देश्वर महादेव मंदिर में स्थापित श्याम जी महाराज का जन्मोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया । इस दौरान सेन समाज के द्वारा कस्बे में बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा ध्वज पूजन के साथ रवाना हुई जो कस्बे के पंचकुया चौराहा से कचहरी चौक, मेंन बाजार ,शिव मिलन चौराहा, सीनियर सेकेंडरी चौराहा होते हुए राजा मुचकण्देश्वर मंदिर पहुँची ,जहाँ पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । इस दौरान भाजपा बूंदी जिला प्रभारी नरेश बंसल , देविप्रकाश तिवाड़ी ,किशन सिंह फौजी,राजा मुचकण्देश्वर महादेव श्री श्याम जी महाराज विकास एवं प्रबंधन समिति  अध्यक्ष दिनेश मोरवाल उनियारा, छीतर लाल सैन, बाबू लाल ,श्यामलाल , राकेश, रामलाल , अशोक सैन बालागढ़ , आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ