शाहजहांपुर पुलिस का तानाशाही रवैया एक पत्रकार की बाइक का काट दिया चालान

 शाहजहांपुर पुलिस का तानाशाही रवैया एक पत्रकार की बाइक का काट दिया चालान



शाहजहांपुर यूं पी।

वैसे तो यूं पी सरकार और पुलिस मीडिया की हितैषी बनती है लेकिन यही पुलिस अब पत्रकारों बाइक का चालान भी काटने लगी है। सरकार ने आनलाइन चालान काटने की जो सुविधा शुरू की है पुलिसकर्मी उसका उपयोग कम और दुरूपयोग ज्यादा करने लगे हैं।ऐसा ही एक मामला यूं पी के शाहजहांपुर से सामने आया है जहां शाहजहांपुर में सुभाष नगर चौराहे पर गुरूवार की शाम करीब सात बजे एक पत्रकार की बाइक पुलिसकर्मी रघुराज सिंह ने रोकी और बिना कुछ पूछताछ के बाइक का चालान काट दिया जिससे साफ जाहिर होता है पुलिस उस आनलाइन सेवा का गलत फायदा उठाकर अवैध रूप से चालान काट देती है।जब मीडियाकर्मियों का चालान कट सकता है तो सफेद पोश नेताओं की गाड़ियों और पुलिस कर्मियों की गाड़ियों के चालान क्यों नहीं काटे जाते हैं।साथ ही एसपी शाहजहांपुर मुख्यमंत्री के आदेशों को नही मानते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जारी आदेश में कहा था सभी एसपी व जिलाधिकारी सीओजी नंबर अपने पास रखें और खुद फोन रिसीव करें लेकिन ऐसा एसपी शाहजहांपुर नहीं करते हैं क्योंकि उनको सत्ताधारी नेताओं के इशारों पर चलना है पत्रकार की बाइक का चालान कटने से साफ जाहिर हो गया है की पुलिस अपनी मनमानी करती है तो पत्रकारों को भी पुलिस का गुडवर्क की खबरें नहीं छापनी चाहिए और ना चैनल पर प्रसारित करनी चाहिए।

टिप्पणियाँ