कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
पाटन थाना क्षेत्र में रिहायशी मकान में लगी आग,कोई जनहानि नहीं ,बेघर हुआ गरीब नारु का परिवार
बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ पंचायत समिति की नवगठित पंचायत वरसाला गांव में रविवार रात को रिहायशी मकान में अचानक आग लगने से मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया जहां घर में बंधे दो बैल व एक गाय आग से झुलस इसके अलावा ग्रामीणों की सूझबूझ से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई बताया जा रहा है कि वरसाला निवासी नारुलाल के मकान में अज्ञात कारणों से आग रविवार मध्यरात्रि को लगी जिसे ग्रामीणों ने दौड़ कर आग भी बुझाई इससे पहले जान माल को बचा लिया गया आग नरु पिता लालू के रिहायशी केलेपोश मकान में लगी और घर जलने लगा तब पास में शादी में खेल रहे ग्रामीण देख कर दौड़े और आग बुझाई तब तक आधा घर जल चुका था
मौके पर ग्राम पंचायत वरसाला सरपंच भुरसिहं खराड़ी तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे तथा मौका देख कर आश्वासन दिया और सरकारी लाभ दिलाने के लिए आश्वासन दिया आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है वहिं घटना की सूचना पर बीटीपी ब्लाक अध्यक्ष सुरेश निनामा सहित कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे तथा पिडित परिवार को ढांढस बंधाया।
फोटो बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र वरसाला गांव में आग लगने से खाक हुआ गरीब नारूलाल का रिहायशी मकान मौके पर ढांढस बंधाने पहुंचे बीटीपी कार्यकर्ता