जेतियावाडा में अज्ञात बिमारी से 14 बकरियां की मौत मामले, पशु विभाग शिविर लगा कर टीकाकरण करते हुए
मामले,आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज की रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के छाजा पंचायत में जेतियावाडा गांव में अज्ञात बिमारी के कारण14 बकरियों की मौत हो गई।बकरे - बकरियों की मौत की लगातार मौत के कारण ग्रामीण चितिंत थे। जानकारी के अनुसार धनपाल पुत्र हिरालाल नट 2बकरियां, गजरात नट 2बकरियां, चम्पालाल धामोद 3 बकरियां, जोती लाल 2,मोतीलाल 3,कान्तिलाल डामोर 2 बकरियां हेरपाडा़ तथा विनोद धामोद की दो भैंस बिमारी चल रही उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।इस तरह अज्ञात बिमारी के कारण बकरियां को मोत की जानकारी मिलने पर उप सरपंच अभिनंदन सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी सुचना दी।इसके बाद पशु विभाग के अधिकारी हरकत में आये तथा शनिवार को नट मोहल्ले में शिविर लगाकर कर अन्य पशुओं को उपचार किया गया।जिसमें बकरे- बकरियां एवं भैस, गाय आदि को दवाइयां तथा टीका लगाया गये। जिसमें एक दिवसीय कैम्प लगा कर पशुपालकों को 40 लाभान्वित किया जिसमें टीकाकरण 70,डस्टिंग 120,डोजिग 120 ,तथा पशुओं को टेगिंग 60 को किया गया।पशु सहायक धन मुकेश डामोर मड़कोला, दिलीप डामोर L.S.A रतनपुरा, ललित पाल निनामा जलधारी ,की मोजूद मे शिविर आयोजित किया गया।इस दौरान धनपाल नट, रमेश नट, चम्पा लाल,आदि पशुपालक मोजूद थे